सारण : इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत चांदपुरा गांव में करोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इसके साथ ही बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रिपोर्ट आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए चांदपुरा गांव को सील कर दिया है। तथा किसी भी व्यक्ति के गांव से बाहर जाने व गांव में आने वालो पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिस परिवार में कोरोना वायरस का मरीज पॉजिटिव पाया गया है उस परिवार का मेडिकल जाँच किया जा रहा है।
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन मेडिकल टीम ने पूरे परिवार को क्वारंटाइन के लिए ले गई है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कई मेडिकल टीम लगाए गए है तथा खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को डोर टू डोर पैकेजिंग देने की जिम्मेदारी सौपी गई है। वहीं भारी संख्या में चिकित्सा कर्मी तथा पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। परिजनों और ग्रामीणों के बीच क्वारंटाइन की व्यवस्था व अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गई है।
Comments are closed.