बक्सर : दानापुर रेलमंडल के चौसा स्टेशन के समीप बीती रात डीएमयू सवारी गाड़़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। सूत्रों के अनुसार पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोई नुकसान नहीं हुआ है। अलबत्ता बेपटरी हुई ट्रेन की वजह से विभाग की फजीहत बढ़ गई है। उसे ट्रैक पर लाने के लिए बचाव दल मौके पर पहुंचा। लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद उसे पंडित दीनदयाल जंक्शन के लिए रवाना कर दिया। अधिकारियों के अनुसार लूप लाइन में खड़ी होने के कारण परिचालन पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। रेल अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना रात 1:10 के लगभग हुई। पुणे पटना एक्सप्रेस को निकालने के लिए 63231 अप बक्सर -मुगलसराय मेमो ट्रेन को चौसा के पास संट किया गया था। ट्रेन गुजरने के बाद सिग्नल ग्रीन हुआ। तो मेमो ट्रेन चल पड़ी। लेकिन उस वक्त तक लूप लाइन का कनेक्शन मेन लाइन से नहीं हुआ था। पहला ही डब्बा पटरी से नीचे उतर गया। चालक ने ट्रेन खड़ी कर दी। चौसा स्टेशन को इसकी सूचना दी। लगभग दस बजे तक उसे लाइन पर लाकर मुगलसराय के लिए रवाना कर दिया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity