तेज-तेजस्वी के बचाव में आए चौधरी, कहा- इसमें नहीं कोई बड़ी बात ऐसा मेरे साथ भी हुआ
पटना : बिहार में नयी सरकार के गठन के उपरांत सभी मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है, जिसके बाद वह अपने विभागों में जाकर समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं। वहीं, इस बीच कुछ मंत्रियों के साथ उनके पारिवारिक लोग और उनके सहयोगी भी विभागीय मीटिंग में शामिल होते हुए नजर आ रहे है, जिसको लेकर विपक्षी दलों द्वरा सरकार पर दवाब बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब सरकार पर लग रहे आरोप के बचाव में सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के मजबूत सिपाही अशोक चौधरी सामने आए हैं।
नए डिपार्टमेंट में जाते हैं तो आते रहते है करीबी
दरअसल, राज्य में नयी सरकार बनने के बाद सरकार के पर्यावरण मंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें एक बैठक में इन दोनों के बहनोई तो सलाहकार भी बैठे हुए नजर आए, जिसको लेकर बिहार की जमकर राजनीति की जाने लगी। इसी को लेकर अब बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि अगर आप नए डिपार्टमेंट में जाते हैं तो आपके करीबी मित्र, शुभ चिंतक या आपके परिवार के सदस्य भी चले जाते हैं। ऐसा मेरे साथ भी होते रहा है। मैं पांचवीं बार मंत्री बना हूं।
जब-जब में ज्वाइन करने गया हूं, तब-तब मेरे करीबी और मेरे समर्थक मेरे साथ रहें हैं। ऐसे ही ये पहली बार गए होंगे तो शैलेश जी चले गए होंगे साथ में। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी जरूर कहा है कि ऑफिसियल मीटिंग के दौरान उन्हें वहां से हट जाना चाहिए था।
मीटिंग में उनके राजनीतिक सलाहकार मौजूद
गौरतलब है कि, बिहार तेजप्रताप और तेजस्वी यादव अधिकरियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं और उस बैठक में तेजप्रताप के बहनोई शैलेश और उनके छोटे भाई कि मीटिंग में उनके राजनीतिक सलाहकार मौजूद थे। बता दें कि, शैलेश लालू-राबडी की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति हैं। लालू परिवार पर अवैध संपत्ति अर्जित करने के जो आरोप लगते रहे हैं उसमें शैलेश का नाम भी आता रहा है। वहीँ, संजय यादव तेजस्वी यादव के राजनीतिक सालाह्कर है और इनके काफी करीबी बताए जातें हैं।