छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा जंक्शन से कोलकाता के लिए और कोलकाता से छपरा के लिए छठ पूजा के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर 03135 अप कोलकाता से 22 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 8:05 पर रवाना होगी। आसनसोल—झाझा—बरौनी—मुजफ्फरपुर होते हुए रात 10:00 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी जबकि वही गाड़ी ट्रेन नंबर 03136 डाउन छपरा से 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12:50 पर रवाना होगी और आसनसोल होते हुए कोलकाता पहुंचेगी या दोनों ट्रेनें 5-5 फेरे लगाएंगी। यह स्पेशल ट्रेन छठ पूजा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity