Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

चारों ओर से घिरा पाकिस्तान, FATF की इकाई ने किया ब्लैक लिस्ट

नयी दिल्ली : पाकिस्तान अब चारों ओर से घिर गया है। एफएटीएफ की एशिया-पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) ने उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ इस गुप के तय मानकों को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपने कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के तहत तय 40 मानकों में से 32 को पूरा करने में विफल रहा है। इसका मतलब है कि अक्टूबर में FATF के पूर्ण सत्र में पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट होने की कगार पर खड़ा हो गया है।

मालूम हो कि अपनी जमीन पर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने में पकिस्तान के विफल रहने पर FATF की ओर से उसे पहले ही संदिग्ध सूची में डाला गया था। अब FATF की इकाई एशिया-पैसिफिक ग्रुप ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। पाकिस्तान पर यह भी आरोप है कि उसने टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा नहीं किया। इसका मतलब है कि अब पाकिस्तान के अक्टूबर में FATF द्वारा पूरी तरह ब्लैक लिस्ट होने के चांस बढ़ गए हैं।

FATF की ऑस्ट्रेलियाई शहर कैनबरा में बैठक हो रही है। यहां पाकिस्तान से जुड़ी रिपोर्ट पेश होगी। पाकिस्तान ने दो दिन पूर्व बुधवार को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को अनुपालन रिपोर्ट सौंपी जिसमें उसने आतंकवाद के खिलाफ 27 सूत्री एक्शन प्लान पेश किया। लेकिन एपीजी ने पाया कि इस्लामाबाद की ओर से कई मोर्चों पर कथनी और करनी में फर्क है। अक्टूबर में FATF के पूर्ण सत्र में पाकिस्तान के मामले की अंतिम समीक्षा की जाएगी।