पटना : राज्य पुलिस मुख्यालय बिहार के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 65 पुलिस अफसरों पर एफआईआर की तैयारी कर रहा है। इन अफसरों पर तबादले के बाद भी अपने पूर्व की पदस्थापना के दौरान मिले अनुसंधान को पूरा नहीं कर पाने और संबंधित केसों का चार्ज नहीं सौंपने का आरोप है।
ऐसे 65 पुलिस अफसर पटना जिले से तबादला होकर विभिन्न जिलों में भेजे गए हैं। इन्होंने जिलों में तो योगदान कर लिया, लेकिन पटना जिले में पदस्थापना के दौरान मिले अनुसंधान का विधिवत चार्ज नहीं सौंपा।
पटना जिले में इन अफसरों के ढीले रवैये के कारण 30 हजार से भी अधिक मामले लंबित पड़े हैं। इन्हीं मामलों के निष्पादन के लिए पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश निकाला कि संबंधित अफसर 15 दिनों के भीतर उन मामलों का विधिवत चार्ज सौंप दें, वर्ना उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity