चारा घोटाला : जेल में ही मनेगी लालू की छठ-दिवाली, जेल IG को HC का शो-कॉज
रांची/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को इसबार भी दिवाली और छठ जेल में ही मनाना होगा। चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख 27 नवंबर की दे दी है। यानी लालू अभी जेल में ही रहेंगे। अगर इस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें बेल दे दिया तो वे जेल से बाहर निकल सकते हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट ने रिम्स में इलाज के दौरान पिछले तीन माह में लालू से मिलने वाले लोगों की सूची और जेल मैनुअल के पालन पर रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर नाराजगी भी जताई। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने राज्य के कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक को शो कॉज करते हुए उनसे जवाब तलब किया है।
अब 27 को होगा जमानत पर फैसला
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद की बेल पीटिशन पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने हाईकोर्ट से बेल के लिए लालू प्रसाद के तर्कों पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। सीबीआई के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सीबीआई को 24 नंबर तक का समय दिया और अगली सुनवाई 27 नवंबर को फिक्स कर दी। लालू ने बेल पीटिशन में कहा है कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा वह पूरी कर चुके हैं। इस मामले में वह पटना में भी जेल में रहे है। अब तक उन्होंने 42 महीने से अधिक सजा काट ली है। इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।।