छपरा : वाराणसी मंडल के छपरा एवं एकमा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का आज रविवार को रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने निरीक्षण किया। इसके बाद एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें यात्री सुविधा समिति के सदस्यों डॉ०अजित कुमार, श्री वीर कुमार यादव एवं श्री हिमाद्री बाल ने भाग लिया।
एकमा में साफ—सफाई का निर्देश
यात्री सुविधा समिति के सदस्य डॉ० अजित सिंह ने बताया कि सकारात्मक परिणाम निरीक्षण के दौरान देखने को मिले हैं। पूरे बिहार में स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत से कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधा समिति सभी रेल यात्रियों की सुख-सुविधाओं, साफ-सफाई तथा यात्रियों के स्टेशनों पर आगमन—प्रस्थान की मूलभूत सुविधाओं पर नजर रखती है।
निरीक्षण में एकमा के दोनों प्लेटफार्म, पानी के हैंड पम्प, शौचालय, स्टेशन मास्टर कक्ष एवं स्टेशन पर निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालयों का निरीक्षण किया किया गया। इस दौरान स्टेशन की साफ-सफाई को और बेहतर कराने का निर्देश दिया गया।
छपरा में सुविधाएं संतोषजनक
इसके बाद सदस्यों ने छपरा जं का गहन निरीक्षण किया। यहां सभी प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों, डोरमेट्री,फूड स्टाल,फूड प्लाजा, स्टेशन पर स्थापित विभिन्न कार्यलयों, वाटर बूथ, पैदल उपरिगामी पुल, स्वचालित सीढ़ियों ,प्लेटफार्म के छाजन और यात्री बेंचों का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने दैनिक यात्रियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और उसके तुरन्त निराकरण का निर्देश दिया इसके साथ ही सदस्यों ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों और फरियादी नागरिकों की बात सुनी और अपने स्तर पर उसके समुचित समाधान का आस्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 1 श्री जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 श्री पी के पाठक, सहायक मंडल इंजीनियर सिगनल एवं दूरसंचार श्री आशीष श्रीवास्तव, अन्य अधिकारी , वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।