सारण : छपरा—बलिया—बनारस रेलखंड पर आज सुबह हुए एक रेल हादसे में ताप्ती—गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। कई घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद छपरा—बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। ताप्ती—गंगा एक्सप्रेस छपरा से खुलकर सूरत जा रही थी। जानकारी के अनुसार हादसा छपरा—बलिया रेलखंड पर गौतम स्थान के पास घटित हुआ। रेल प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।
बताया जाता है कि छपरा से खुलकर 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची थी। तभी उसकी 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। यह एक्सप्रेस ट्रेन करीब 34 घंटे में सूरत पहुंचती है। ट्रेन सुबह 8:00 बजे छपरा स्टेशन से चली थी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity