Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

छपरा में स्वर्ण व्यवसायी और कातिब को गोलियों से छलनी किया

छपरा : बिहार के सारण में अपराधियों ने जमकर पुलिस—प्रशासन के इकबाल की धज्जियां उड़ाईं। जिले के अलग—अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर दो लोगों की हत्या कर दी। पहली घटना में जहां घर से बाहर बुलाकर उन्होंने एक व्यक्ति को भून डाला तो वहीं दूसरी घटना में बाजार में एक दुकान पर चाय पी रहे आभूषण व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया।
जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार में अपराधियों ने आज आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय आभूषण व्यवसायी पप्पू स्वर्णकार अमनौर बाजार स्थित एक दुकान पर चाय पी रहा था। तभी मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधियो ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने अमनौर बाजार के निकट शव के साथ राजकीय राजमार्ग 73 को जाम कर दिया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं दूसरी घटना में सारण के तरैया थाना अंतर्गत श्यामपुर गांव में अपराधियों ने कल देर रात
एक कातिब की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि श्यामपुर गांव निवासी 42 वर्षीय विजय कुमार सिन्हा कल रात घर पर थे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने धावा बोला तथा विजय को घर से बाहर बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। विजय कुमार सिन्हा मशरख के निबंधन कार्यालय परिसर में कातिब का काम करता था। घटना के बारे में मृतक की पुत्री पलक सिन्हा ने बताया कि पहले फोन आया फिर दरवाजे पर एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और पिताजी को बुलाए। पिताजी ने जैसे ही दरवाजा खोला अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है।