Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

छपरा मेयर के पति ने दी पार्षद पति को हत्या की धमकी

सारण : छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह द्वारा वार्ड-30 के पार्षद पति को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में शहर के वार्ड नंबर 30 के पार्षद पति रूपगंज करीम चौक मोहल्ला निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मोहम्मद सुल्तान इद्रीसी ने सारण एसपी सहित प्रदेश के डीजीपी को ज्ञापन प्रेषित कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि वह न्याय फाइटिंग फॉर द पीपल के संस्थापक महासचिव हैं। वे भ्रष्टाचार एवं जन समस्याओं से संबंधित आवाज उठाते रहते हैं और आरटीआई के तहत सही जानकारी की मांग करते हैं। इसी दरम्यान उनके द्वारा 30 अगस्त को छपरा नगर निगम के साफ सफाई एवं डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव करने वाली एजेंसी के निविदा में किए गए घोर अनियमितता एवं पूर्ण कार्य नहीं कराने को लेकर मची लूट पर न्याय छपरा संस्था के फेसबुक आईडी से इस अनियमितता को उजागर किया था। इसके बाद रात्रि 9:25 पर मेयर पति मिंटू सिंह द्वारा मोबाइल नं- 790326183 से उनके मोबाइल नं- 7004857281 पर धमकी भरा फोन आया। कहा गया कि वह यह सब कुछ लिखना बंद करें, क्योंकि 4 करोड़ खर्च करने के बाद वह चुनाव जीते हैं और उनके लिए भी खर्च कर सकते हैं। इसके बाद इस बात की सूचना उनके द्वारा पुलिस पदाधिकारी को देने के साथ ही सारण एसपी हर किशोर राय को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। ज्ञापन की एक प्रति डीआईजी, आई जी एवं डीजीपी को भी प्रेषित की गई है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने नगर इंस्पेक्टर को जांच का आदेश दिया है। इस मामले में मेयर प्रिया देवी से संपर्क साधा गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया।

1 COMMENTS

Comments are closed.