छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से आज मानव अंगों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया। छपरा राजकीय रेल पुलिस के थाना प्रभारी मोहम्मद तनवीर ने बताया कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दरमियान बलिया—सियालदह एक्सप्रेस के आगमन के पश्चात मानव अंग तस्कर संजय प्रसाद को पकड़ा गया।
वह पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के दूधिया गांव निवासी बाबूलाल का पुत्र बताया जाता है। उसके पास से 16 मानव खोपड़ी, 34 कंकाल और अन्य अंग तथा मोबाइल, एटीएम तथा कुछ रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार मानव अंग तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम बलिया भेजी और वहां छापेमारी कराई गई। वहीं संजय के पास से भूटानी मुद्रा, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, दो वोटर आईडी कार्ड जिसमें से एक जलपाईगुड़ी का और एक मोतिहारी का है, तथा 2450 रुपए नगद जब्त किया गया। प्रथम दृष्टया संजय मानव अंगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य प्रतीत हो रहा है। छापेमारी टीम में सुमन प्रसाद सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, वाहिद अली, सुनील कुमार सहित कई जवान शामिल थे।