केमिकल ब्लास्ट से अफरा-तफरी, बंद कमरे में मिला अधजला शव

0

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बालूघाट इलाके में देर रात एक बिल्डिंग में केमिकल ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना के बाद एक अधजला शव बरामद किया गया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

श्रीराम जयराम मंदिर के पीछे धमाका

बालूघाट इलाके में श्रीराम जयराम मंदिर के पीछे एक फ्लैट की तीसरी मंजिल में केमिकल ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट होते ही पूरा इलाका धमाके से दहल गया। मकान भी पूरी तरह से हिल गई। इस घटना में एक व्यक्ति के परखच्चे उड़ गये। ब्लास्ट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

swatva

अधजले शव की पहचान अभी तक नहीं

वहीं, अधजले शव मिलने के बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और इस मामले की छानबीन में लग गई है। हालंकि अधजले शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस ने इस मकान के मालिक सुनील कुमार शर्मा को हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है।

दो माह पहले किराये पर लिया था मकान

वहीं, पूछताछ के दौरान बिल्डिंग के मालिक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कर्पूरी नगर के रहने वाले सुभाष ने दो माह पहले मकान को किराये पर लिया था। मकान किराये पर लेते समय सुभाष ने बताया था कि उनके घर में बाढ़ का पानी घुस गया है। इसलिए उसे मकान किराये पर चाहिए। सुभाष अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ इस घर में रह रहा था। कुछ दिनों के बाद उसकी साली और उसका पति साथ आकर रहने लगे थे। लेकिन कुछ दिनों से वह घर को खाली करने में लगा था।

इस बात की भी बताई जा रही आशंका

वहीं, इस घटना को आशंका यह भी जतायी जा रही है कि सुभाष में अपनी साली के पति की हत्या कर उसके शव को गलाने के लिए ड्राम में केमिकल डाला हो। लेकिन तभी अचानक केमिकल से जोरदार धमाका हो गया हो और इलाके में अफरा-तफरी मच गयी हो।

एफएसएल की टीम मौजूद

बहरहाल, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है। इसके साथ ही अधजले शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ बोलने से इंकार किया है।

बताते चलें कि 2 साल पहले ब्रह्मपुरा थाना के लक्ष्मी चौक के समीप भी एक बंद घर में विस्फोट हुआ था। इस घटना में महिला समेत तीन लोग झुलस गए थे। धमाका इतना जोड़दार था कि खिड़की, दरवाजे का परखच्चे उड़ गये थे। पुलिस आज तक ये नहीं पता लगा सकी की विस्फोट कैसे हुआ था।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here