Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट

चनपटिया में थाने के बगल से 28 लाख समेत ATM उखाड़ ले गए बदमाश!

मोतिहारी : बिहार में पुलिस की धौंस सिर्फ वाहन चेकिंग और दारूबंदी लागू करने तक सीमित होकर रह गई है। जब बात, पुलिस के निजाम और अपराधियों में भय की आती है तो ​इसका अंदाजा आप पश्चिम चंपारण के बेतिया में हुई घटना से सहज ही लगा सकते हैं। यहां चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौक से बुधवार की देर रात बदमाशों ने लाखों रुपये से भरा एटीएम ही उखाड़ लिया और चलते बने। हद तो यह कि घटनास्‍थल से चनपटिया थाने की दूरी महज 400 मीटर की है। अपराधी आराम से 28 लाख रुपयों से अधिक की राशि वाला एटीएम उखाडते रहे और पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। घटना में अपराधी 28 लाख से अधिक की राशि लूट ले गए।

सूचना के बाद चनपटिया पुलिस के होश उड़ गए। एसडीपीओ सदर ने एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलाकर जांच की है। अभी तक एटीएम का कोई सुराग नहीं मिला है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। स्टेट बैंक के इस एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को दी गई थी। बुधवार की देर शाम ही इस एटीएम में कैश भरा गया था और इसमें 28 लाख रुपये से ज्यादा का कैश था। अपराधी एटीएम में लगे कैमरे को भी साथ ले गए हैं। पुलिस मकान मालिक और बैंककर्मियों की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है।