बदली अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया, 15 से रजिस्ट्रेशन! अब पहले Online टेस्ट

0

नयी दिल्ली : इंडियन आर्मी ने अग्नीवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का सबसे पहले कॉमन इंट्रेंस एग्जामिनेशन होगा। उसके बाद उनका फिटनेस टेस्ट और फिर सेलेक्शन से पहले मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। पहले उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होता था, फिर मेडिकल टेस्ट और अंत में कॉमन इंट्रेंस टेस्ट।

सेना की ओर से बताया गया कि नए भर्ती नियम 2023-24 के भर्ती चक्र से सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार पर लागू हो जाएगा। यह भी जानकारी मिली कि अग्निवीरों की नई भर्ती रैली के लिए 15 फरवरी के आसपास राजिस्ट्रेशन शुरू होगा और अप्रैल माह में भारत के 200 शहरों में अभ्यर्थियों का आनलाइन इंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

swatva

मालूम हो कि अब तक 19000 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं और 21 हजार मार्च माह से सेना में शामिल होंगे। भर्ती प्रक्रिया में बदलाव प्रशासनिक लागत और लॉजिस्टिकल मैनेजमेंट को देखते हुए किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here