Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

चमकी पर SC सख्त, बिहार सरकार से 7 दिन में मांगा जवाब

नयी दिल्ली/पटना : सुप्रीम कोर्ट ने चमकी बुखार से बिहार में हो रही बच्चों की मौत को लेकर दायर दो याचिकाओं पर आज सुनवाई करते हुए बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने अब तक 170 बच्चों की जान ले लेने वाले चमकी बुखार और इसके कारण मचे हाहाकार पर राज्य सरकार से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट में मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजमानी की ओर से दाखिल याचिकाओं में दावा किया गया है कि सरकारी सिस्टम इस बुखार का सामना करने में पूरी तरह से फेल हो गया है। कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं में मांग की गई है कि अदालत की तरफ से बिहार सरकार को मेडिकल सुविधा बढ़ाने के आदेश दिया जाये और साथ ही केंद्र सरकार को इस बारे में एक्शन लेने को कहा जाये।

इन दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार को 7 दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा। इसमें एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से संबंधित सुविधाओं का सीलबंद लिफाफे में पूरा विवरण कोर्ट ने मांगा है।