Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

‘चमकी’ पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा—70 वर्षों की सबसे बड़ी विफलता

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत बेहद दुखद है। बिहार को दहलाने वाली इस रहस्यमयी बीमारी पर पहली बार कोई बयान देते हुए प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि यह बीते सात दशकों में केंद्र और बिहार सरकारों की यह सबसे बड़ी विफलताओं में से एक है।

शर्मिंदगी जताई, राज्य और केंद्र मिलकर ढूंढेंगे समाधान

पीएम ने कहा सबसे दुखद बात यह है कि आधुनिक युग में भी ऐसा हो रहा है। हमें इसपर शर्मिंदगी है। मैं बिहार सरकार से लगातार संपर्क में हूं। शीघ्र ही इस बीमारी का निदान निकलना चाहिए। इसपर गंभीर रिसर्च हो और बिहार के लोगों को राहत मिले, इसके लिए अपने स्तर से विशेष प्रयास करूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में जवाब दे रहे थे। बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम या चमकी बुखार से 170 बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें इसे गंभीरता से लेना होगा। मैं राज्य सरकार के लगातार संपर्क में हूं और मुझे यकीन है कि हम सामूहिक रूप से जल्द ही इस संकट से बाहर आ जाएंगे।