पटना : चमकी बुखार पर कल विधानसभा में कार्यस्थगन स्वीकृत होने के बाद आज मंगलवार को विधानपरिषद में भी कार्यस्थगन प्रस्ताव मंजूर कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विधानपरिषद में विपक्ष की कमान संभालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि इस मामले पर विधानपरिषद में सीएम नीतीश कुमार को बयान देना चाहिए और उन्हें बच्चों की मौत के लिए माफी मांगनी चाहिए। राबड़ी देवी ने कहा कि अगर बच्चों की मौत जब प्रधानमंत्री को झकझोर सकती है तो नीतीश कुमार अपनी जवाबदेही से कैसे बच सकते हैं। राबड़ी ने सरकार से इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेने की भी मांग रखी।
आज जैसे ही विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू हुई, राजद के सुबोध कुमार ने कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया। इसमें चमकी के अलावा बिहार में एक के बाद एक हो रही रेप की घटनाओं, हत्या, लूट के मामले उठाये गए। कार्यस्थगन पेश करने के साथ ही समूचा विपक्ष जोर—जोर से हंगामा करने लगा। कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में कार्यस्थगन मंजूर हुआ, फिर विधानपरिषद में क्यों नहीं। विधानपरिषद में इसे मंजूर किया जाना चाहिए। इसबीच विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी जिसपर भाजपा के सदस्यों ने भी तीव्र विरोध का इजहार किया।