चमकी पर कार्यस्थगन मंजूर, नीतीश से जवाब पर अड़ा विपक्ष

0

पटना : मानसून सत्र के दूसरे दिन चमकी बुखार पर पक्ष—विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। विधानमंडल के बाहर राजद और भाकपा माले ने जोरदार हंगामा किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा तलब किया। इसके बाद विधानसभा में कई दलों की ओर से कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया जिसे विस अध्यक्ष ने स्वीकृत कर लिया।

विपक्ष का जोरदार हंगामा, इस्तीफे की मांग

आज बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अपना पक्ष रख रहे थे तो विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार से जवाब की मांग कर रहा था। तब सीएम नीतीश कुमार खुद अपने स्थान पर खड़े हो गए और विपक्ष को आश्वासन दिया कि पहले स्वास्थ्य मंत्री का पक्ष सुन लीजिए फिर मैं भी बोलूंगा। तत्पश्चात जब मंगल पांडे पुन: जवाब देने लगे तो विपक्ष ने फिर उनकी बात नहीं सुनी और इस्तीफे की मांग करते हुए वॉक आउट कर गए।

swatva

इससे पूर्व विधानमंडल के बाहर राजद और भाकपा माले ने मिलकर पुणे में मजदूरों की मौत के मामले को लेकर भी हंगामा किया। माले सदस्य मृतक मजदूरों के परिजनों को दस-दस लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जबकि राजद ने आरोप लगाया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा ध्वस्त हो गई है। विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि कानून—व्यवस्था भी चौपट है। नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here