पटना : चमकी बुखार और प्रचंड हीट वेब से लगातार हो रही मौतों के बीच अब बिहार में जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। ये डाक्टर बंगाल में ममता के खिलाफ आंदोलनरत डाक्टरों के समर्थन में हड़ताल पर गए हैं। लेकिन उनके इस कदम से बिहार में हाहाकार मच गया। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से आज सुबह से ही समूचे रज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, नवादा, गया, पटना आदि दिमागी बुखार और हीट वेब प्रभावित जिलों में मरीज त्राहि—त्राहि कर उठे हैं।
मुजफ्फरपुर में स्थिति भगवान भरोसे
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में हालात भगवान भरोसे हो गए हैं। यहां भी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। दिमागी बुखार ने जहां इस जिले को अपनी चपेट में लिया हुआ है, वहीं आज एसकेएमसीएच का ओपीडी काउंटर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे दूर दराज से आये मरीजों और परिजनो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की लगातार मौत चीख—चीख कर डॉक्टरों से सवाल कर रही है कि उनकी संवेदना कहां चली गई?
पटना में भी हड़ताल से परेशानी
राजधानी पटना के पीएमसीएच में सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी है। यहां सभी विभागों का ओपीडी ठप हो गया है। मरीज कतारों में लगकर डॉक्टरों का इंतजार कर रहे हैं। पीएमसीएच के सभी सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया है। इधर हड़ताल के समर्थन में आईएमए, आरडीए, जेडीए, एफडीए सभी एकजुट हैं। वहीं आईजीआईएमएस में भी हड़ताल से त्राहिमाम मचा है।