Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट रोहतास

चलती ट्रेन से इंसास राइफल गायब, सासाराम में चंबल एक्स. से कूदा जवान

सासाराम : पं. दीनदयाल उपाध्याय और गया जंक्शन के बीच चलती ट्रेन से एक सीआरपीएफ जवान का इंसास राइफल गायब होने का मामला सामने आया है। दिनेश माथुर नामक यह जवान चंबल एक्सप्रेस से मप्र के ग्वालियर से गया होते हुए झारखंड में चतरा जा रहा था। इसी बीच दीनदयाल उपाध्याय और सासाराम जंक्शन के बीच ट्रेन की एस-5 बोगी से उसकी इंसास राइफल गायब हो गई।

जानकारी के अनुसार उक्त बोगी में सीआरपीएफ के छह जवान सफर कर रहे थे और दिनेश ठाकुर ही निगरानी के लिए तैनात था। ड्यूटी के दौरान उसे नींद आ गई और वह सो गया। जब उसकी नींद सासाराम के पास खुली तो उसने अपना राइफल गायब पाया। इसके बाद घबराहट में वह चलती ट्रेन से सासाराम स्टेशन पर कूद गया। जब राइफल नहीं मिली तो उसने जीआरपी को घटना की सूचना दी।

सीआरपीएफ का जवान दिनेश माथुर जम्मू-कश्मीर के संवा जिला के विजयपुर का रहने वाला है। जीआरपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीआरपीएफ के वरीय अफसरों से भी संपर्क किया गया है।