चालाक बनने के चक्कर में बुरे फंसे मंत्री जी, जनता ने ली मौज

0

मोतिहारी : पब्लिक रिलेशन और टीआरपी के चक्कर में नीतीश सरकार के एक मंत्रीजी ने गजब का आईडिया निकाला। जा पहुंचे एक गांव में और किसी टीचर की भांति लोगों को खुले में शौच के नुकसान और शौचालय होने के फायदे पढ़ाने लगे। साथ ही उन्होंने बजाप्ता अपने फेस बुक पेज से इस सारे कार्यक्रम को लाइव भी कर रखा था, ताकि क्षेत्र में उनकी टीआरपी बढ़ती रहे। लेकिन मंत्रीजी के ज्ञान का अब क्या करें। आइए देखते हैं कि कैसे मंत्री जी ने अपने अधकचरे ज्ञान और मूर्खतापूर्ण हरकतों से खुद अपनी भद पिटवाने की नौबत पैदा कर दी। यहां तक कि वाकये का फेस बुक लाइव भी उन्हें बंद करना पड़ा।

पूरे जोश और लय में थे मंत्री जी

मामला मोतिहारी जिले के एक गांव में गांधी संकल्प यात्रा के दौरान का है। भाजपा कोटे के कला—संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस गांव में महिलाओं और पुरुषों को शौचालय के फायदे बता रहे थे। मंत्री ने यूं शुरू किया…’हम न तो आपसे कुछ लेने आए हैं और न देने। सिर्फ शौचालय के फायदे गिनाने आए हैं। यदि आप बाहर जाकर खुले में शौच करेंगे तो कई तरह से रोग से ग्रस्त हो जायेंगे। इसलिए आप सब शौचालय में ही शौच करें’।

swatva

बोलते—बोलते डेंगू पर देने लगे ज्ञान

हद तो तब हो गई जब शौचालय के फायदे बताते—बताते मंत्री जी डेंगू पर उतर आए।मंत्री जी ने ग्रामीणों से कहा कि—’अगर आप खुले में शौच करते हैं तो डेंगू का मच्छर आपके पीछे से पेट के अंदर चला जाएगा। फिर समझिए कि क्या होगा। मंत्री जी की बात सुन वहां मौजूद बच्चे और महिलायें हंसने लगीं।

लोगों के जवाब सुन बंद किया फेस बुक लाइव

इसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा—’सभी लोगों के घरों में शौचालय बन गया है न’। मौजूद सभी ग्रामीण एक दूसरे का मुंह ताकने लगे। सभी ने एक सुर से कहा कि उनके घर में तो आज तक शौचालय बना ही नहीं। तमाम ग्रामीणों ने उन्हें महज कागजों पर ही शौचालय होने की जानकारी दी। अब तो मंत्री जी की बोलती बंद हो गई। झेंप मिटाने के लिए उन्होंने बीडीओ को फोन लगाने का आदेश दे दिया। फटाफट उन्होंने एक नंबर 94318…..भी बोल दिया। इस सारे वाकये के फेस बुक पर लाइव जाने की हकीकत मंत्री जी को पता थी। इसलिए उन्होंने अपने फेसबुक पेज से लाइव भी बंद कर दिया क्योंकि उन्हें अहसास हो चुका था कि लाइव होने से भद्द पिट रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here