चकिया में दाह संस्कार के बाद नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, NDRF ने निकाले शव

0

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी : मोतिहारी के चकिया में पड़ोसी की मां के दाहसंस्कार के बाद नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूब कर मौत हो गई। आज गुरुवार तड़के हुई इस घटना के बाद एनडीआरएफ की मदद से प्रशासन ने पांचों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा।

जानकारी के अनुसार चकिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड एक के फुलवरिया गांव में कृष्णा ठाकुर की मां का निधन हो गया था। उनके दाह संस्कार के बाद लोग वार्ड नंबर एक स्थित महनवा चंवर में नहाने गए थे। इस कर्मकांड में बच्चे भी गए थे जहां गहरे पानी में जाने से पांच बच्चे डूब गए। मृतकों में विनोद भगत का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, रामा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, शंभू भगत का 10 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार, शिवनाथ प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार व रूपा ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र रवि ठाकुर शामिल हैं।

swatva

सूचना देने के बाद वहां पहुंची एनडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की टीम ने बच्चों के शवों को गुरुवार सुबह बाहर निकाला। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। प्रशासन ने सामाजिक सुरक्षा और अन्य निधियों से मुआवजा देने की बात कही है।

रवींद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here