एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर भरने की समय सीमा आज यानी 31 दिसंबर को खत्म हो रही है, लेकिन अब भी लाखों टैक्सपेयर्स ने आईटीआर नहीं भरा है। अगर आज यह काम नहीं किया तो जुर्माना भी देना पड़ सकता है। टैक्सपेयर्स इस उम्मीद में थे कि बीते साल की तरह इस बार भी आईटीआर भरने की लास्ट डेट को बढ़ाया जा सकता है
लेकिन, जीएसटी परिषद की बैठक के बाद राजस्व सचिव तरुण बजाज ने साफ कहा है कि ITR भरने की लास्ट डेट आज है और फिलहाल इसे आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। बजाज ने कहा कि 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक कुल 5.62 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं। इसमें शुक्रवार को अकेले 20 लाख से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल हुए हैं।