Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

केंद्र ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया BAN, नकली लोगो लगा भारत विरोधी प्रचार

नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने आज देश विरोधी कंटेंट प्रसारित करने वाले 22 यूट्यूब चैनलों पर जबर्दस्त डिजिटल स्ट्राइक की और उन्हें बैन कर दिया। इन यूट्यूब चैनलों में 4 पाकिस्तानी और 18 भारतीय हैं। सरकार ने 2021 के नये आईटी नियमों का पहली बार प्रयोग करते हुए ऐसी कार्रवाई की है। ये सभी चैनल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गलत सूचनाएं फैला रहे थे।

बैन चैनलों का कुल व्यूज 260 करोड़ डेली

प्रेस एंड इन्फार्मेशन ब्यूरो ने जानकारी दी कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक किया है। ये सभी चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों का नकली लोगो तथा नकली थंबनेल का उपयोग कर रहे थे। चौंकाने वाली बात ये है कि इन देश विरोधी कंटेंट वाले चैनलों पर कुल व्यूज 260 करोड़ से अधिक थे।