Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

15 मई को होगी CDPO Prelims की परीक्षा, आयोग ने जारी की अधिसूचना

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने आगमी रविवार को होनेवाले सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा रद्द करने के बाद अब उसकी नई संभावित तिथि जारी कर दी है। अब यह परीक्षा आगामी 15 मई को ली जाएगी।

बता दें कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते दर को देखते हुए आयोग ने इस परीक्षा पर रोक लगा दी थी।लेकिन अब इस परीक्षा को लेकर नई तिथि जारी कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की नई संभावित तिथि की जानकारी दी है।

जानकारी हो कि, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के 50 पदों के लिए 1,80,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कोविड संक्रमण के समय इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने के लिए कई जिलों में सेंटर और इस दौरान अभ्यर्थियों को आने -जाने और ठहरने में होने वाली परेशानी को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था। लेकिन अब आयोग ने परीक्षा की तिथी घोषित कर दी है।

बता दें कि, इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के लिए अप्रैल की नई डेट जारी की है। परीक्षा की नई तिथि घोषित होने का अभ्यर्थियों द्वारा इंतजार किया जा रहा था।