CBSE ने 10वीं अंग्रेजी का प्रश्न लिया वापस, छात्रों को मिलेंगे फुल मार्क्स

0

नयी दिल्ली : आखिरकार CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी पेपर में पूछे गए विवादित प्रश्न को आज सोमवार को वापस ले लिया। प्रश्न पत्र में महिलाओं को लेकर एक प्रश्न में दिये पैसेज में दिये अंश को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि कक्षा 10 के अंग्रेजी के पेपर में आया पैसेज नंबर 1 बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं है। ऐसे में इसे प्रश्न पत्र से हटाया जाता है। इस पैसेज के पूरे मार्क्स सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे।

विशेषज्ञों की सिफारिश पर लिया गया निर्णय

सीबीएसई ने पैसेज में दिये कंटेंट को लेकर विषय के विशेषज्ञों की टीम से जांच कराई। इस पर मिले फीडबैक और सिफारिश के आधार पर बोर्ड ने पेपर के पैसेज नंबर 1 और इससे संबंधित प्रश्न को प्रश्न पत्र से हटाने का फैसला लिया। इसके बदले छात्रों को फुल मार्क्स देने की भी घोषणा की गई है।

swatva

सोनिया ने लोकसभा में उठाया था मामला

10वीं की परीक्षा में पैसेज में लिखा गया था कि ‘महिलाओं की मुक्ति ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया’ और ‘अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है’। इसपर सोशल मीडिया में बवाल मच गया। तरह—तरह के कमेंट आने लगे और प्रश्नपत्र वायरल हो गया। सोनिया गांधी ने मामले को संसद में उठाया जबकि प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर हमला बोला और CBSE से माफी की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here