Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश शिक्षा

26 अप्रैल से होगी CBSE टर्म 2 की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की है। बोर्ड ने आधिकारिक जारी करते हुए बताया 10 वीं और 12वीं की टर्म 2 थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से होगी।

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 26 अप्रैल 2022 से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म 2 बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। देश में COVID-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 2 परीक्षाओं को ऑफलाइन करने का निर्णय लिया है। डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दी जाएगी।

बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि  CBSE टर्म- 2 परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न वही होगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर में दिया जाएगा। छात्रों को उन्हें अलॉट किए गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा में शामिल होना होगा। दसवीं और बारहवीं कक्षा के टर्म-2 परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी।