Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured पटना शिक्षा

CBSE ने जारी की 10वीं व 12वीं की डेट शीट, जाने कब है आपकी परीक्षा

न्यू दिल्ली : CBSE बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है। जानकारी हो कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 2 फरवरी को डेट शीट जारी कर दी जाएगी।

CBSE के डेट शीट के अनुसार बोर्ड परीक्षा 4 मई से ऑफलाइन तरीके से लिया जाएगा। कोरोना के मद्देनजर असमंजस बना हुआ था कि परीक्षा ऑनलाइन लिया जाएगा या ऑफलाइन लेकीन सीबीएसई ने इस मसले को हल कर दिया है। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपनी डेट शीट देख सकते हैं।

CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई, 2021 से शुरू हो रही हैं। जो कि 15 मई, 2021 तक चलेंगी। CBSE ने दो पालियों में भी परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा की है।

वहीं 10 वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 7 जून 2021 तक चलेगी। दसवीं की परीक्षाओं मेंदो विषयों के बीच लंबा अंतराल दिया गया है। इससे तैयारी करने के लिए भाराउत्र्त समय मिलेगा।