Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश शिक्षा

Offline ही होगी CBSE/ICSE 10th-12th बोर्ड परीक्षा, SC ने दी बच्चों में भ्रम न फैलाने की चेतावनी

नयी दिल्ली : इस वर्ष CBSE, ICSE समेत तमाम बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आफलाइन ही ली जायेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज आफलाइन परीक्षा लेने के खिलाफ दायर याचिका को रद्द करते हुए यह आदेश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने ऐसी याचिकाओं पर कड़ी टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि इनसे बच्चों में परीक्षा को लेकर भ्रम पैदा होता है।कोर्ट इस साल सीबीएसई, सीआइसीएसई और कई अन्य बोर्डों की 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए ऑफलाइन परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था। यह याचिका देश भर के 15 राज्यों के छात्रों द्वारा दायर की गई है।

दरअसल, कोरोना के चलते सीबीएसई, सीआइसीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 50-50 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर दो टर्म में आयोजित कर रहे हैं। टर्म 1 की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। वहीं कोविड-19 के घटते संक्रमण को देखते हुए टर्म 2 की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी।

दूसरी ओर छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परंपरागत ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का विरोध कर रहे हैं। छात्रों और पैरेट्स का कहना है कि महामारी के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में हुई है, तो परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में क्यों नहीं हो सकती? कुछ छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन क्लालेस में उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई, इसलिए ईवैल्यूएशन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर टर्म 2 के मार्क्स दिए जाने चाहिए।