पटना : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तारीखों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को पहले कराने का फैसला किया गया है। इसके अनुसार 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 3 अप्रैल तक चलेगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 29 मार्च तक चलेगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी और एक बजे तक चलेंगी। छात्रों को उत्तर पुस्तिका दस बजे दे दी जाएंगी ताकि वे जरूरी जानकारी उत्तर पुस्तिका में लिख सकें। परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र सवा दस बजे दे दिया जाएगा।
घोषित तरीखों के लिहाज से देखें तो छात्रों को तैयारी करने का पर्याप्त समय करीब पौने दो माह मिल रहे हैं।
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखकर परीक्षा की तारीख तय की गई हैं, ताकि छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा से वंचित न हों। पिछले साल बोर्ड को कक्षा 12वीं की भौतिकी के पेपर की तारीख बदलनी पड़ी थी, क्योंकि परीक्षा की तारीख जेईई-मेन परीक्षा से टकरा रही थीं। मालूम हो कि सीबीएसई कक्षा 12 में 40 और कक्षा 10 में 15 वोकेशनल कोर्स कराता है। वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं पहले ही यानी जनवरी माह में करा ली जाएंगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity