आज जारी होगा CBSE 10 वीं का रिजल्ट, इस तरीके से चेक करें रिजल्ट
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं (मैट्रिक) टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर सकता है। आज शाम में किसी भी समय रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट तैयार कर कर लिया गया है और कापियों की जांच कर दी गयी हैं। हालांकि, सीबीएसई ने अभी तक रिजल्ट के मामले में किसी भी प्रकार का अधिकारिक बयान नही दिया है। लेकिन आज शाम तक रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है।
वहीं, छात्रों के आकडे की बात करें तो सीबीएसई में एग्जाम देने वाले 20 लाख छात्र थे, जिन्हें अपनी रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। जानकारी हो कि, सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को 10वीं पास करने के लिए 33% मार्क्स की जरूरत होती है। 10वीं के छात्र, छात्रा डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से अपनी रिजल्ट देख सकते है। इसके लिए सभी छात्र सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें और समय-समय पर अपना रिजल्ट चेक करते रहें।