सीबीआई विवाद के बहाने राफेल घपले को दबाने की साजिश : मदन मोहन झा

0

पटना : देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक एवं विशेष निदेशक को केन्द्र सरकार द्वारा मध्य रात में हटाने की प्रक्रिया की निन्दा करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं के कार्य में दखलंदाजी कर उनकी स्वायत्तता को खत्म करने पर तुली है। श्री झा ने सीबीआई के मौजूदा विवाद को राफेल तोप सौदे को जोड़ते हुए कहा कि सीबीआई के निदेशक राफेल सौदे के दस्तावेजों की मांग कर रहे थे। इसीलिए देर रात में उनकी छुट्टी कर दी गयी। उन्होंने कहा कि सीबीआई के हटाये गये निदेशक श्री आलोक वर्मा ने उच्चतम न्यायालय में याचिका देकर इस संस्था को केन्द्र सरकार की दखलंदाजी से मुक्त कर इसे स्वायत्तशासी संस्था बनाने की मांग की है। श्री झा ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि सीबीआई की कार्यप्रणाली में केन्द्र सरकार की अनुचित हस्तक्षेप हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here