Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

लालू-राबड़ी से जुड़े 15 ठिकानों पर CBI की रेड, ये हो सकता है मामला

पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की रेड पड़ी है। सिर्फ राबड़ी आवास पर सीबीआई की 8 सदस्य टीम पहुंचकर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा लालू और उनके परिवार से जुड़े सदस्यों के 15 लोकेशन पर सीबीआई द्वारा छापेमारी शुरू हो चुकी है।

बताया जाता है कि लालू-राबड़ी कार्यकाल तथा लालू के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। वहीं, खबरों की मानें तो अन्य मीडिया चैनल यह दावा कर रहे हैं कि इस छापेमारी की तैयारी पूर्व में शुरू हो चुकी थी। खबर भले बाहर नहीं आई थी, लेकिन यह बहुत जल्द होने वाला था।

मालूम हो कि इन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंदन में भारत के विपक्ष की राजनीति पर व्याख्यान दे रहे हैं। उनके साथ पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता मनोज झा भी गए हुए हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव दिल्ली में है, यहां पर सिर्फ राबड़ी और तेज प्रताप यादव हैं।

वहीं, विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी बालू माफिया के संरक्षण से जुड़ा मामला हो सकता है। कहा जाता है कि बिहार में सत्ता के खेल में बालू और शराब माफिया की भूमिका अहम होती है। इसलिए इस छापेमारी को इस नजरिए से भी देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।