Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश

सिसोदिया के आवास समेत 21 ठिकानों पर CBI रेड, शराब नीति में गड़बड़ी का मामला

नयी दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने आज शुक्रवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत देशभर में 21 ठिकानों पर रेड डाली। मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री केजरीवाल के राइट हैंड माने जाते हैं। सिसोदिया के साथ ही सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर के ठिकानों पर भी छापा मारा है।

सीबीआई ने यह कार्रवाई दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में गड़बड़ी के सिलसिले में की है। आबकारी नीति लाने के समय सिसोदिया ही विभागीय मंत्री थे। आरोप लगने के बाद दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सीबीआई से शराब नीति की जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने यह सिफारिश दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की थी।

जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया के अलावा पूर्व एक्साइज कमिश्नर गोपी कृष्णन और तीन अन्य अफसर इस गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की रडार पर हैं। इसके अलावा दिल्ली के एलजी ने मामले में कुल 11 अफसरों पर कार्रवाई का आदेश दिया है।