CBI ने फिर खोली IRCTC घोटाले की फाइल, मुश्किल में लालू

0

पटना/नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार का जिन्न आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। अब वे एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। सीबीआई ने IRCTC घोटाले की जांच की फाइल एक बार फिर खोल दी है। यूपीए सरकार में केंद्रीय रेलमंत्री रहते लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। यह उनके उसी समय का मामला है जिसमें लालू के अलावा उनकी पुत्र—पुत्रियां भी आरोपित हैं।

तेजस्वी और चंदा-रागिनी यादव भी आरोपित

जानकारी के अनुसार IRCTC घोटाले के इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा 2018 में शुरू की गई थी जिसे साक्ष्यों के अभाव में 2021 में बंद कर दिया गया था। संभवत: इसी मामले में सीबीआई को किसी अन्य मामले की जांच के दौरान कुछ मिला है जिसके बाद जांच एजेंसी ने एक बार फिर इस मामले की जांच वाली फाइल पुन: खोल ​दी है। अब नये सिरे से मामले की जांच से राजद सुप्रीमो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

swatva

बताया जाता है कि इस मामले में तेजस्वी यादव और उनकी बहनें चंदा व रागिनी यादव भी आरोपी हैं। लालू चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और स्वास्थ्य आधार पर वे जेल से बाहर आये हैं। अब इस मामले के फिर शुरू होने से एक बार फिर लालू को पूछताछ के लिए उपस्थित होना पड़ेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here