NHAI पटना के CGM को CBI ने रिश्वत लेते दबोचा, अब तक 60 लाख मिले
पटना: सीबीआई ने एनएचएआई पटना के सीजीएम को आज पांच लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। नेशनल हाईवे के पटना क्षेत्रीय महाप्रबंधक एक निजी कंपनी के दो कर्मियों से रिश्वत ले रहे थे। तभी सीबीआई की टीम ने छापा मारा और उनके साथ ही निजी कंपनी के दोनों कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत के 5 लाख भी बरामद
जानकारी के अनुसार सीबीआई अभी भी सीजीएम के आठ अलग-अलग ठिकानों पर छापे मार रही है। खबर है कि अब तक 60 लाख से ऊपर की नकदी जांच एजेंसी ने बरामद कर लीे हैं। छापेमारी अभी दोपहर बाद भी जारी है।
8 ठिकानों पर छापेमारी जारी
सीबीआई सूत्रों के अनुसार पटना एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय और सीजीएम समेत अन्य के खिलाफ नासिक स्थित एक निजी कंपनी के अधिकारियों से माप पुस्तकों में हेरफेर एव अन्य कामों को करने के लिए रिश्वत मांगने का केस दर्ज किया था। इसी सिलसिले में सीबीआई ने उक्त कार्रवाई शुरू की है।