CM नीतीश, तेजस्वी और पटना DM पर CJM कोर्ट में मुकदमा
पटना : गत सप्ताह भाजपा के विधानसभा मार्च पर किये गए लाठीचार्ज को लेकर पटना के सिविल कोर्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पटना के जिलाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा की तरफ से इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि उनके शांतिपूर्ण विरोध मार्च पर अभियुक्तों ने पूर्वग्रह से ग्रसित होकर लाठीचार्ज करवाने की साजिश की और इन्हीं के आदेश पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई।
मुकदमे में भाजपा नेत्री ने कोर्ट से इन सभी अभियुक्तों को लाठीचार्ज करने का जिम्मेदार मान इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। यह भी कहा गया कि बिना ऊपर के आदेश के कोई भी पुलिस का जवान इतना बर्बर नहीं हो सकता। पटना सीजेएम की कोर्ट में दायर इस मुकदमे में आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से हमला करवाने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 307, 323,324, 504 और 506 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।