पटना : शुक्रवार की देर रात राजधानी पटना में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। महज 4 घंटे की बारिश में ही शहर में 145 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं राजधानी पटना में भीषण जलजमाव के बाद आम से लेकर खास इलाकों तक का बुरा हाल है। वहीं इस बीच डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास के अंदर भी पानी भर गया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास के अंदर घुटनों से नीचे तक पानी भरा हुआ है। जबकि राजधानी पटना में महज 4 घंटे बारिश हुई है। इसके बाबजूद पटना के तमाम इलाकों में जलजमाव हो गया है।
इधर बिहार विधानसभा में भी जलजमाव हो गया है। वहां भी घुटने से थोड़ा नीचे पानी भर गया है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट समेत कई VIP इलाके भी कुछ ही घंटे की बारिश में डूब गए हैं।
इन इलाकों में जलजमाव
इसके आलावा कंकड़बाग, आशोकनगर, शास्त्रीनगर, राजवंशी नगर, बेउर के आसपास का क्षेत्र, चिरैयाटांड पुल, करबगिहया, मीठापुर बस पड़ाव के आसपास, बाइपास के दक्षिण भाग, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद जलमग्न हो गया है। वहीं बाजार समिति, वाचुस्पति नगर के आसपास की गलियों में पानी भर गया है।
गांधी मैदान के होटल मौर्या, रामगुलाम चौक, चिल्ड्रेन पार्क, पटना जंक्शन मार्केट क्षेत्र, जंक्शन गोलंबर, फ्रेजरोड में बुद्ध स्मृति पार्क के सामने भी जलजमाव हो गया है. दीघा के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव है। पाटलिपुत्र कॉलोनी की सड़कों पर पानी आ गया है कुर्जी मोड़ के पास लॉयला हाई स्कूल के सामने की एक लेन पानी में डूब गई है।
राजधानी पटना के लोगों को अब इस जलजमाव की समस्या का सामना अगले कई दिनों तक करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 2 दिन पहले से जो पूर्वानुमान जारी किया था उसके मुताबिक पटना में बारिश एक हफ्ते तक नहीं होनी थी लेकिन बीती रात हुई बारिश ने हर तरफ पानी-पानी कर दिया है।