बक्सर : जानेमाने कैंसर विशेषज्ञ डॉ मिथिलेश का मुंबई में रविवार को निधन हो गया। वे मुंबई स्थित टाटा मोमोरियल अस्पताल में सेवारत थे। डाक्टर मिथिलेश बक्सर शहर के पास स्थित लालगंज गांव के रहने वाले थे। उनके निधन पर पटना पीएमएसीएच के चिकित्सकों और परिवार के लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है। परिवार के सूत्रों के अनुसार डॉक्टर मिथलेश कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज टाटा मेमोरियल अस्पताल में ही चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉक्टर मिथलेश कैंसर के मशहूर डॉक्टर थे उन्होंने अपने सेवा काल के दौरान देश ही नहीं दुनिया में कैंसर के क्षेत्र में नाम कमाया। वे कैंसर काउॅसिल बिहार, महावीर कैंसर संस्थान के प्रमुख भी रह चुके है। फिलहाल मुंबई में टाटा मेमोरियल में प्रमुख पद पर थे। उनके निधन पर डॉ. राजेश कुमार पीएमसीचए (डीएस) रत्नेश कुमार एमडी, परिवार के गणेश कुमार, मिंटू, टिंकू, बिट्टू, बंटी, ज्योति प्रकाश व अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
चंद्रकेतु पांडेय