Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट राजपाट

निकाय चुनाव के दूसरे चरण का आज थमेगा प्रचार, 28 को वोटिंग

पटना : नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शाम पांच बजे से प्रचार थम जाएगा। 28 दिसंबर बुधवार के दिन सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे और 30 दिसंबर को नतीजे आयेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में पटना नगर निगम सहित पूरे बिहार में कुल 68 निकायों पर मतदान कराया जा रहा है। इसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के कुल 1665 पदों के लिए वोटिंग होगी। इसबार मुख्य और उप मुख्य पार्षद के 68—68 और पार्षद के लिए 1529 पद हैं।

पटना नगर निगम समेत कुल 68 निकायों में मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में राज्य में कुल 11884 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण में पटना नगर निगम का चुनाव हो रहा है। इसे लेकर प्रशासन एवं पटना नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रचार समाप्ति के बाद आज शाम से ही नियंत्रण कक्ष काम करने लगेगा। पटना जिलाधिकारी कार्यालय के हिंदी भवन सभागार में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।