कैबिनेट बैठक में खुला नौकरी का पिटारा, युवाओं को मिलेगा रोजगार
पटना : मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बार के बैठक में नौकरी का पिटारा खुला है।विभिन्न विभागों में लगभग 5800 से अधिक पदों को सृजित करने की स्वीकृति मिली है।
बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में गृह विभाग में खाली पड़े 218 पदों को भरने की स्वीकृति मिली है। साथ ही आपराधिक घटनाओं की जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए राजपत्रित और अराजपत्रित कोटि के कुल 218 पदों की स्वीकृति मिली है। साथ ही पटना मेट्रो में 188 पदों को सृजित करने की स्वीकृति मिली है। पटना मेट्रो के दो पद चीफ जनरल मैनेजर (टेक्निकल) कम डायरेक्टर (टेक्निकल) और जनरल मैनेजर (S&T) को प्रत्यर्पित कर बनाया गया नया पद डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल एंड सिस्टम भी इसमें शामिल है।
इस बैठक के बाद राज्य कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में इन पदों पर बहाली होगी। साथ ही IGIMS पटना में कुल 403 नए पदों पर भर्ती की जाएगी।इसके अलावा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के 264 पदों की स्वीकृति मिली है। वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग में 4503 पदों को सृजित करने की स्वीकृति मिली है।
साथ ही कहा गया है कि विधि विभाग में 39 पदों को भरा जायेगा। जानकारी हो कि बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे से ही देशरत्न मार्ग स्थित मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान विशेष कर रोजगार के मुद्दे को लेकर बातचीत की गई है।