Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

कैबिनेट बैठक में रोजगार की बौछार, कई पदों का सृजन

पटना : मंगलवार की शाम सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में कई एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने पटना मेट्रो रेल के प्रथम चरण में दो कॉरिडोर के निर्माण की मंजूरी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को दी। इसके लिए कैबिनेट ने 482.87 करोड़ भुगतान की स्वीकृति की। कैबिनेट बैठक में इन एजेंडों पर भी मुहर लगी:—

—पीएमसीएच के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में 39 पदों की मंजूरी
—बिहार के 36 सदर अस्पताल में ऑडियो ग्राफर और स्पीच पैथोलॉजिस्ट के 72 पदों के सृजन पर मुहर।
—स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे, टेक्निशियन, शल्य कक्ष संवर्ग में संशोधन को मंजूरी दी गई है।
—बिहार पंचायत सेवा का पुर्नगठन किया गया जिसमें 303 पदों का सृजन किया गया है।
—आईजीआईएमएस को लगभग 77 करोड़ के अनुदान पर कैबिनेट से मंजूरी।
—समाज कल्याण विभाग में 1465 पदों का सृजन।
—वेक्टर रोग नियंत्रक पदाधिकारी संवर्ग नियमावली-2019 के गठन को हरी झंडी।
—वृद्धा आश्रम,भिक्षुक आश्रय और बालिका गृह के लिए 9.48 करोड़ रुपए मंजूर।