1.78 लाख शिक्षकों की बहाली को कैबिनेट की मंजूरी, डिजल तिपहिया बैन
पटना : बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में शिक्षक बहाली समेत कुल 18 एजेंडों पर आज निर्णय लिया गया। इसमें जहां बीपीएससी से होने वाले 1 लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली को मंजूरी दी गई वहीं अब पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में भी डिजल वाले तिपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया। आज की कैबिनेट बैठक से यह संकेत मिला कि संभवत: मई महीने में शिक्षक बहाली का विज्ञापन और इसके लिए परीक्षा का स्वरूप सामने आ जाएगा। इसमें पहली से पांचवीं तक के 85477, छठी से आठवीं तक के 1745, नवीं-दसवीं के लिए 33186 और 11वीं-12वीं के लिए 57618 पदों की स्वीकृति दी गई है।
निम्न वर्गीय लिपिक के 4 पदों का सृजन
शिक्षक बहाली के साथ ही आज की कैबिनेट बैठक में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के आधार पर निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए सहकारिता विभाग के अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक के 4 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई।
डीजल वाले तिपहिया वाहनों पर रोक
इसके अलावा अब पटना के बाद गया और मुजफ्फरपुर में भी डीजल तिपहिया वाहनों पर रोक लगा दिया गया। 30 सितंबर 2023 के बाद इन दोनों शहरों के नगर निगम क्षेत्रों में ऐसी गाड़ियां नहीं चलेंगी। कैबिनेट ने गया और मुजफ्फरपुर में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर 15 साल पुराने डीजल चलित व्यावसायिक वाहनों पर पूर्ण रोक को भी स्वीकृति दी है।