नयी दिल्ली/पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने CAA और NRC पर साफ कहा कि इसके खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में 99 फीसदी लोग एक ही समुदाय के हैं। इसमें दलित और गरीब शामिल नहीं हैं। इस सिलसिले में झूठ की खेती कर विपक्ष जितना अल्पसंख्यक वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश करेगा, इसके खिलाफ भी उतना ही ध्रुवीकरण होगा और भाजपा मजबूत होगी।
एनडीए अटूट, निजी एजेंडे पर चल रहे कुछ लोग
श्री मोदी ने बिहार जदयू में CAA और NRC को लेकर मचे बवाल पर कहा कि जब प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि NRC को लागू नहीं किया जाएगा, तो मामला वहीं खत्म हो जाता है। जदयू से भाजपा के रिश्ते पर उन्होंने कहा कि नीतीश उनके साथ 1996 से साथ में हैं। हमने 12 साल तक बिहार में साथ में सरकार चलाई है। नीतीश भाजपा को अच्छी तरह से जानते हैं। जदयू के कुछ लोग CAA और NRC पर अपनी राजनीति कर रहे हैं, जिसका जवाब नीतीश ने दे दिया है। हमारा गठबंधन अटूट है।
CAA विरोध का असल मकसद भारत को तोड़ना
श्री मोदी ने कहा कि हमने कई बार कहा है कि एनपीआर यूपीए शासन के दौरान पेश किया गया था और इसका डेटा केवल जनगणना के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि एनपीआर में पूछे गए सवालों के जवाब देना अनिवार्य नहीं है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर आम लोगों के बीच भ्रम पैदा करना चाहता है। लेकिन अब लोगों को धीरे-धीरे सीएए की सच्चाई पता चल रही है। साथ ही विपक्ष और देश तोड़ने की मंशा रखने वालों का हिडेन एजेंडा भी बेपर्दा होने लगा है।