Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश मुजफ्फरपुर राजपाट

CAA से किसी भी नागरिक का हित नहीं होगा प्रभावित : नित्यानंद राय

मुजफ्फरपुर : नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कह कि इसको लेकर विपक्ष के कुछ दलों ने जिस तरह से जनता को अफवाहों से गुमराह करने का प्रयास किया, उसे सब समझ चुके हैं। यह कानून मानवीय संवेदनाओं वाला है, इससे भारत के किसी भी नागरिक के हित नहीं प्रभावित होने वाले।

उन्होंने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय से कुछ भी लेता नहीं है, बल्कि यह तो दूसरे देशों से प्रताड़ित होकर आए अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देता है। यह कानून किसी भी भारतीय के खिलाफ नहीं है इसलिए किसी को भी इस कानून से डरने की जरूरत नहीं।

मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने हर भारतीय को देश में कहीं भी निर्भीक होकर रहने की गारंटी देते हुए कहा कि भारत करुणा, दया, क्षमा, प्रेम और शांति वाला देश है। इसीलिए हमारे पड़ोसी देशों से प्रताडित होकर आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नागरिकता देने के लिए पूर्व से मौजूद कानून में यह संशोधन किया गया है।