CAA के विरोध में बंद का मिलाजुला असर, स्कूली बच्चे हुए परेशानी

0

पटना डेस्क : NRC और CAA के विरोध में आज बुधवार को बुलाए गए भारत बंद का समूचे बिहार में मिलाजुला असर दिखा। राजधानी पटना में कई जगहों पर टायर जलाकर और हाथों में डंडा लेकर बंद समर्थकों ने हंगामा किया। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर बेकाबू बंद समर्थकों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
पटना में दिनभर जाम की स्थिति रही जिसमें स्कूली बच्चों और मरीजों को भी बंद समर्थकों ने नहीं बख्शा। खास बात यह कि जहां राजद ने इस बंद से दूरी बनाई, वहीं रालोसपा, जाप और मांझी की हम ने इसमें बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।

विभिन्न जिलों से भी बंद के दौरान सड़क जाम और हंगामे की खबर है। आरा—पटना और समस्तीपुर—पटना मार्ग पर आवागमन ​बाधित रहा। मुजफ्फरपुर, सिवान, छपरा, नवादा, बिहारशरीफ आदि जगहों से जगह—जगह सड़क जाम की खबर आई है। वहीं सीएए को लेकर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि यह तो लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है। इसका देश में रहने वाले लोगों पर कोई असर नहीं होना है। विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है। एनआरसी के मुद्दे पर तो अभी कोई बात ही नहीं है। विपक्ष सीएए विरोध के नाम पर देश का माहौल बिगाड़ना चाह रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here