देश विरोधी ताकतों को कोई नहीं बचाएगा
जंगल राज से जनता राज
लालटेन युग से LED युग में बिहार
वैशाली : नागरिकता कानून के समर्थन में गुरुवार को वैशाली पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान को पूरे देश मे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स बिहार में मिला है। साथ ही शाह ने कांग्रेस, राजद, समेत तमाम विपक्ष पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।
शाह ने कहा कि बिहार की भूमि पिछडों और सताए हुए लोगों को न्याय देने की भूमि है। लेकिन, देश में कुछ लोग सिर्फ अपने वोट बैंक को देखते हैं। शाह ने राहुल गांधी और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को गुमराह मत करिए, CAA नागरिकता लेने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। गृह मंत्री ने राहुल गांधी और लालू यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि वे बताएं आज कितने हिन्दू पाकिस्तान और बांग्लादेश में बचे हैं, सिर्फ 2 प्रतिशत हिन्दू वहां बचे हैं, बाकी की हत्या या धर्म परिवर्तन करा दिया गया।
सभा में गृहमंत्री शाह का आक्रमक रूप भी देखने को मिला उन्होंने कहा कि ममता, राहुल, लालू और केजरीवाल कान खोल कर सुन लें, जो भी भारत विरोधी नारा लगाएगा उसे जेल जाना होगा। साथ ही शाह ने कहा कि कांग्रेस, लालू, ममता और केजरीवाल समेत तमाम विपक्ष इसके विरोध की आड़ में पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनकी मंशा सत्ता पाने के लिए देश कमजोर करने वाली है।
रैली संबोधित करते हुए अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की। शाह ने तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज से बिहार को मुक्त किया, जंगल राज से जनता राज आया है। बीजेपी और जदयू का गठबंधन अटूट है, लालू यादव सेंधमारी नहीं कर पाएंगे। बिहार अब लालटेन युग से LED युग में आ गया है। शाह ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा और जदयू साथ मिलकर लड़ेंगे।