बक्सर से भागलपुर तक गंगा किनारे पेट्रोलिंग तेज, सीएम ने की बैठक

0

पटना/बक्सर : बक्सर से लेकर पटना होते हुए भागलपुर तक गंगा नदी में उफान को देखते हुए सरकार और नदी तट पर रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय में त्राहिमाम संदेश भेजने के बाद आज जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से आवश्यक बातचीत की तथा नदी क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही, गंगा किनारे सभी जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वे उंचे और सुरक्षित स्थान की तलाश कर लें।
जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक बाढ़ का जायजा लेते हुए पल-पल की रिपोर्ट विभाग को प्रेषित करने लगा है। जिलाधिकारी खुद जलस्तर पर नजर रखते हुए लोगों को आगाह कर रहे हैं।
बिहार की वाजिब मांग, फरक्का बराज को लेकर, उभर कर आज फिर सामने आ गयी जब विभाग ने भागलपुर, कटिहार तथा इसके करीब के जिलों के प्रशासन को कहा कि वे जलस्तरों पर नजर रखते हुए रिपोर्ट देते रहें। आज विभाग में आवश्यक बैठक हुई जिसमें कहा गया कि पेट्रोलिंग तेज कर नदियों पर नजर रखी जाए। बताया जा रहा है कि भागलपुर जिला प्रशासन ने निचले हिस्सों में नजर रखते हुए फरक्का बराज के करीब अपने दूतों को भेजा है। वहां निचले हिस्से में पानी भरने की खबर मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
खगड़िया के निचले हिस्से में भी पानी तेजी से बढ़ने की खबर मिल रही है। वहां भी प्रशासन को सतर्क करते हुए नदी के जलस्तर पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here