बक्सर में ग्रामीण बैंक से 11 लाख लूटे, CCTV खंगाल रही पुलिस

0

बक्सर : पुलिस का मुख्य काम कानून व्यवस्था कायम रखना है। लेकिन जब पुलिस का फोकस उसके मुख्य काम से हटाकर सेकेंडरी कार्यों की तरफ मोड़ दिया जाए तो नतीजे बेकाबू और खौफनाक हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही आजकल बिहार में चल रहा है जहां बेखौफ अपराधी बल्ले—बल्ले कर रहे हैं। पुलिस दारूबंदी पर जोर मार रही है, इधर जनता पर अपराधी कहर बनकर टूट रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार सुबह बदमाशों ने बक्‍सर में बड़ी लूट को अंजाम दिया। यहां औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोनवर्षा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर अपराधियों ने दिनदहाड़े 11 लाख रुपये लूट लिए और आराम से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार आज बैंक खुलते ही मफलर बांधे 3 बदमाश बैंक के अंदर घुस गए। उन्होंने कर्मचारियों को कब्जे में लेकर विभिन्न काउंटरों से 11 लाख रुपए लूट लिये और धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को सोचने—समझने का भी मौका नहीं मिला।

swatva

अपराधियों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसपी भी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगालने का निर्देश दिया। फिलहाल जिले की सीमाओं को सील कर छानबीन शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here